जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के ऑफिस में फायरिंग-मारपीट:अध्यक्ष बोले- राजपूत करणी सेना के मकराना ने हमला किया, महिपाल की पत्नी बोली- धोखे से बुलाया..!!

जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के ऑफिस में फायरिंग-मारपीट:अध्यक्ष बोले- राजपूत करणी सेना के मकराना ने हमला किया, महिपाल की पत्नी बोली- धोखे से बुलाया..!!

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से फायरिंग की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां शुक्रवार रात को राष्ट्रीय करणी सेना और श्री राजपूत करणी सेना के दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिवसिंह शेखावत ने श्री राजपूत करणी सेना गुट पर फायरिंग का आरोप लगाया है. फायरिंग में शेखावत बाल-बाल बच गए. उसके बाद श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के साथ वहां जोरदार मारपीट कर दी गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे वर्चस्व की लड़ाई मान रही है. गोली किसने चलाई अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

जयपुर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात को राष्ट्रीय करणी सेना के चित्रकूट इलाके में स्थित ऑफिस में हुई. मौके पर एक गोली का खाली खोल मिला है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया. चार लोग अपॉइंटमेंट लेकर उनसे मिलने आए थे. उस समय उनके सुरक्षाकर्मी भी वहां मौजूद थे.

निशाना चूकने से बड़ी वारदात टली
ऑफिस में मिलने आए लोगों में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी थे. बाहर से आए लोगों ने सुरक्षाकर्मियों को बाहर जाने को कहा. इस पर एक सुरक्षाकर्मी बाहर चला गया. इस बीच उनसे में से एक ने उन पर फायरिंग कर दी. लेकिन निशाना चूक जाने से वे बाल-बाल बच गए. बाद में उनके सुरक्षाकर्मी ने फायरिंग करने वाले पर बंदूक के बट से सिर में मारा. गोली की आवाज सुनते ही वहां हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोगों ने उनको दबोच लिया.

मौक पर जमा हुए दोनों गुटों के समर्थक
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं दोनों सेनाओं के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली तो वे भी वहां पहुंच गए. देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस के आलाधिकारी भारी फोर्स लेकर वहां पहुंचे और पूर मामले की जानकारी ली. राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शेखावत का कहना है कि उन्हें काफी समय से जान से मार देने की धमकियां मिल रही थी. फायरिंग क्यों की गई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक संभवतया वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यह फसाद हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दोनों नेताओं को मिली हुई है पुलिस सुरक्षा
शिव सिंह और महिपाल सिंह मकराना दोनों नेताओं पुलिस सुरक्षा मिली हुई है. करणी सेना के एक गुट का नेतृत्व करने वाले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद शेखावत और मकराना को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी. दोनों के पास 2-2 पुलिसकर्मी रहते हैं.