जयपुर, 23 फरवरी। राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन श्री उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा आयोग की वेबसाइट बनाने के लिए आयुक्तालय में बैठक का आयोजन किया गया।
राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत विशेष योग्यजन पेंशन, आधार/जनाधार कार्ड, दिव्यांग रिलिफ फण्ड, विशेष योग्यजन जनसुनवाई में ई-मित्र सुविधा तथा आयुक्तालय विशेष योग्यजन की पृथक वेबसाइट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे विशेष योग्यजनों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिल सकेगा। साथ ही विशेष योग्यजनों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में भी यह वेबसाइट उपयोगी सिद्ध होगी।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निदेशालय विशेष योग्यजन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं राजकॉम्प के अधिकारी शामिल हुए।