केकेआर ने जीता आईपीएल 2024 खिताब, 10 साल बाद तीसरी बार बनी चैम्पियन; खिलाड़ियों और टीमों पर बरसी प्राइज मनी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नाम किया है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में केकेआर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हरा दिया और 10 साल बाद तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनी। इस जीत के साथ केकेआर पर जमकर धन बारिश भी हुई। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए। आइए जानते हैं प्राइज मनी और इन अवार्ड्स के बारे में –
आईपीएल 2024 में किसको मिला कितना पैसा –
•विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये
•उप-विजेता- (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये
•तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये
•चौथे नंबर वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 6.5 करोड़ रुपये
अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की प्राइज मनी –
•सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल 24 विकेट (10 लाख रुपये)
•सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली 741 रन (10 लाख रुपये)
•इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश कुमार रेड्डी (10 लाख रुपये)
•मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
•इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 लाख रुपये)
•फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
•सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन- अभिषेक शर्मा (10 लाख रुपये)
•कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह (10 लाख रुपये)
•फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद
•रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन: ट्रेविस हेड (10 लाख रुपये)
•पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (50 लाख रुपये)
Swami Ramprakash