जयपुर की यातायात व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हुए सख्त — ट्रैफिक को सुगम बनाने के दिए त्वरित निर्देश

जयपुर की यातायात व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हुए सख्त — ट्रैफिक को सुगम बनाने के दिए त्वरित निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर जयपुर सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों की यातायात व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था को त्वरित रूप से सुधारने तथा भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर की वर्तमान ट्रैफिक स्थिति को सुगम और सुचारू बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग सामूहिक जिम्मेदारी के साथ समन्वय से कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गृह एवं यातायात विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए), शहरी विकास एवं आवासन विभाग तथा स्वायत्त शासन विभाग मिलकर एक प्रभावी रणनीति तैयार करें ताकि यातायात संचालन में सुधार लाया जा सके। उन्होंने पुलिस और यातायात अधिकारियों को ट्रैफिक सेंस बढ़ाने हेतु आमजन को जागरूक करने पर विशेष ध्यान देने को कहा।

चिन्हित बस स्टैण्डों का शीघ्र स्थानांतरण और बस संचालन सुनिश्चित

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर के व्यस्त मार्गों पर यातायात दबाव को कम करने के लिए व्यापारियों एवं आम नागरिकों से सुझाव लेकर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हित ऑटो एवं बस स्टैण्डों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को शीघ्र अमल में लाया जाए। मानसून के पश्चात हीरापुरा बस टर्मिनल से बसों का संचालन तुरंत शुरू किया जाए।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नए स्थानांतरित बस स्टैण्डों से शहर में यात्रियों की सुविधाजनक आवाजाही के लिए जेसीटीसीएल (JCTSL) की बसों का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए।

मल्टीलेवल पार्किंग और ई-रिक्शा संचालन को लेकर भी दिए निर्देश

जयपुर में वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रमुख स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था को मजबूत कर आमजन को यातायात जाम से राहत दी जाए।

ई-रिक्शा संचालन पर बात करते हुए उन्होंने जोन आधारित संचालन व्यवस्था की सख्त पालना सुनिश्चित कराने को कहा और जब्त ई-रिक्शाओं के लिए जेडीए को उपयुक्त यार्ड विकसित करने के निर्देश दिए।

यातायात निगरानी के लिए हाई-टेक सिस्टम और सिग्नल फ्री योजना पर जोर

मुख्यमंत्री शर्मा ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर निगरानी के लिए आधुनिक कैमरे लगाने और एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु राजस्थान ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फंड से वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नियमों की सख्त पालना सुनिश्चित करने और उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही।

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जयपुर शहर के प्रमुख चौराहों को चिन्हित कर उन्हें सिग्नल फ्री बनाने की योजना तैयार की जाए ताकि सुगम और निर्बाध यातायात सुनिश्चित किया जा सके।