गजेन्द्र सिंह शेखावत और जोगाराम पटेल ने किया इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, बेटियों को बताया भविष्य की आधारशिला

गजेन्द्र सिंह शेखावत और जोगाराम पटेल ने किया इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, बेटियों को बताया भविष्य की आधारशिला

जोधपुर जिला मुख्यालय स्थित महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान, प्रतापनगर में शनिवार को जिला स्तरीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने की, जबकि राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि और विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

"बेटियाँ हैं राष्ट्र की धड़कन" – गजेन्द्र सिंह शेखावत

अपने उद्बोधन में शेखावत ने कहा, "आज की बेटियाँ न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे राष्ट्र का मान-सम्मान और भविष्य तय कर रही हैं।"
उन्होंने कहा कि कई बार विषम परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त करने वाली बेटियाँ जब समाज में नेतृत्व करती हैं, तो एक नई क्रांति की शुरुआत होती है।
अमृत काल के इस चरण में बेटियाँ भारत के बदलाव की वाहक बनेंगी और 2047 के विकसित भारत की सबसे मजबूत आधारशिला साबित होंगी,” उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा।

राज्य सरकार के प्रयासों से बेटियाँ बन रहीं सशक्त – जोगाराम पटेल

मुख्य अतिथि जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। उन्होंने बताया:

  • केवल 18 माह में राज्य सरकार ने

    • 32,907 स्कूटियों का वितरण किया (कालीबाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण योजना के तहत)

    • 10.51 लाख साइकिलें वितरित की गईं

    • 89 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट व लैपटॉप प्रदान किए गए

    • 907 करोड़ रुपये की फीस का आरटीई के तहत पुनर्भरण किया गया

    • लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटियों के लिए 1.5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है।

पटेल ने कहा कि ये सभी योजनाएं बालिका शिक्षा, डिजिटल समावेश और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस कदम हैं।

शिक्षा मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े और छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई योजनाएं संचालित कर रही है।

स्कूटी वितरण में 34 छात्राएं लाभान्वित

कार्यक्रम में सत्र 2021-22 के लिए 10 छात्राओं और 2022-23 के लिए 24 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी प्रदान की गईं।
छात्राओं और उनके परिजनों में इस अवसर पर हर्ष, गौरव और उत्साह का माहौल रहा।