सिरोही में जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजित

खंडेलवाल छात्रावास, सिरोही में शुक्रवार को जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजीविका स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय आकांक्षा हाट का उद्घाटन भी किया गया।
इस समारोह का शुभारंभ प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सांसद लुम्बाराम चौधरी, पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, नगर परिषद सभापति रक्षा भंडारी, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, सिरोही प्रधान हंसमुख कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान
समारोह में जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक संचालित संपूर्णता अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक, मुख्य शिक्षा अधिकारी, कृषि विभाग के सहायक निदेशक सहित कई अधिकारियों को संकेतकों की संतृप्ति हेतु बेहतर कार्य और टीम सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
ब्लॉक स्तर पर आबूरोड़ उपखंड अधिकारी को 4 संकेतकों की संतृप्ति हेतु कांस्य पदक से नवाजा गया।
'वोकल फॉर लोकल' के तहत आकांक्षा हाट का आयोजन
‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना के तहत आयोजित आकांक्षा हाट का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना है। उद्घाटन के पश्चात राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और सांसद लुम्बाराम चौधरी ने हाट में लगाए गए स्वदेशी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया और महिला उद्यमियों से संवाद किया।
इस हाट में राजीविका, वन धन केंद्र और एमएसएमई इकाइयों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद जैसे – ऑर्गेनिक शहद, सौंफ मुखवास, मसाले, पलाश साबुन, जूट उत्पाद, अचार, खिचिया, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, महिला पोशाकें और फूड स्टॉल (कार्न चार्ट, रबड़ी, वडा पाव आदि) शामिल हैं।
साथ ही, सिरोही की प्रसिद्ध लकड़ी की तलवार, चमड़ा उत्पाद, चाय पैकेट, मोरिंगा उत्पाद, राखियां, बेकरी सामान, लड्डू गोपाल पोशाक आदि ने लोगों को आकर्षित किया।
कार्यक्रम में आरसेटी, लीड बैंक, कृषि विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की भी सक्रिय भागीदारी रही।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं और उपहार योजना
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका अंबिका राणावत ने बताया कि हाट में प्रतिदिन मेहंदी, गायन व नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
इसके अलावा, 500 रुपए की खरीद पर निश्चित उपहार जीतने का मौका भी रखा गया है, जिससे आमजन की भागीदारी और रुचि दोनों को बढ़ावा मिल रहा है।
प्रशासन का आवाहन— “स्थानीय उत्पादों को अपनाएं”
जिला कलेक्टर, सीईओ व अन्य अधिकारियों ने 'आकांक्षा हाट' का अवलोकन करते हुए सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस पहल में भाग लें और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को सफल बनाएं।