केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंंत्री भूपेंद्र यादव ने सर्किट हाउस में महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्यमंंत्री (स्वतंत्रा प्रभार) संजय शर्मा भी मौजूद रहे।
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंंत्री यादव ने अलवर में सुचारू पेयजल आपूर्ति, सरिस्का अभयारण्य, भिवाडी में जलभराव की समस्या एवं अलवर जिले के समग्र विकास के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग विकास कार्यों एवं समस्याओं के निदान हेतु रोडमैप तैयार करे। उन्होंने अलवर शहर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर जलदाय विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि अलवर शहर की पेयजल आपूर्ति नगर विकास न्यास के परिक्षेत्रों के आधार पर कार्य योजना तैयार करे जिसमें घरेलू पेयजल के साथ-साथ संस्थागत जल व्यवस्था को भी समाहित किया जावे। इसी प्रकार उन्होंने अलवर जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था व जल संरक्षण एवं भूजल रिचार्ज आदि विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सरिस्का अभयारण्य के समग्र विकास पर वन विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लेकर निर्देश दिये कि सरिस्का अभ्यारण्य के विकास व संरक्षण आदि से जुड़े प्रत्येक पहलू पर कार्य योजना बनाएं। उन्होंने भिवाड़ी में जल भराव समस्या के निराकरण के संबंध में उन्होंने नगर परिषद भिवाड़ी, रीको, डीआईसी, प्रदूषण मंडल व संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लेकर समन्वित कार्य योजना बनाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के विकास कार्यों व आमजन की समस्याओं के निराकरण के संबंध संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अलवर जिले के समग्र विकास एवं समस्याओं के निदान हेतु नियमित तौर पर इस प्रकार की बैठकें आयोजित की जाएगी।