जिला कलक्टर ने लूणी क्षेत्र का किया निरीक्षण रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने लूणी क्षेत्र का किया निरीक्षण  रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को लूणी क्षेत्र का निरीक्षण पर रहे। इस दौरान उन्होंने सीएचसी झंवर, उप जिला अस्पताल सालावास एवं सीएचसी लूणी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने ग्राम पंचायत झंवर में रात्रि चौपाल कर आमजन की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबधित अपनी समस्याओं, खाद्य सुरक्षा के पात्र व अपात्र परिवारों के नाम जुड़वाने एवं हटवाने, किसानों के मुआवजा से संबंधित मामलेसहित अन्य समस्याओं की और सभी का ध्यान आकृष्ट किया। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

अग्रवाल ने ग्रामीणों द्वारा डॉक्टर की शिकायत किए जाने पर तत्काल सीएचसी झंवर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों में सफाई सहित परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई रखने एवं मरीजों को बेहतर इलाज सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों से बातचीत कर निशुल्क दवा, निशुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया।

उप जिला अस्पताल सालावास एवं सीएचसी लूणी का किया निरीक्षण

इसी प्रकार जिला कलक्टर अग्रवाल ने उप जिला अस्पताल सालावास एवं सीएचसी लूणी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लेबोरेट्री, ड्रेसिंग रूम, सामान्य वार्ड सहित सभी वार्डों का निरीक्षण कर वहां की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं देखी। साथ ही, उन्होंने सभी वार्ड्स में नियमित साफ़ सफाई, समय पर चद्दर बदलने, शीतल पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान लूणी उपखंड अधिकारी पुखराज कांसोटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।