अधिवक्ता अशोक पटेल ने किया नान्दड़ी में सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
जोधपुर, 28 अक्टूबर — जोधपुर जिले के नान्दड़ी गांव में आज अधिवक्ता अशोक पटेल ने जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क बनाड़ रोड स्थित दिव्या मार्बल वाया भगवान महावीर नगर से अम्बाजी किराणा स्टोर तक बनाई जाएगी, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम में नान्दड़ी सरपंच जितेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच प्रताप सिंह , पंचायत समिति सदस्य राज बहादुर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ग्राम्य विकास और बुनियादी ढांचे के सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से जहां ग्रामीणों के आवागमन में सुगमता आएगी, वहीं स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए प्रदेश सरकार और जोधपुर विकास प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की योजनाएं क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगी और ग्रामीण जीवन को नई दिशा देंगी।
Media Desk