ICC विमेंस T 20 रैंकिंग

ICC विमेंस T 20 रैंकिंग

चर्चा में

◆हाल ही में आईसीसी द्वारा महिला क्रिकेट  रैंकिंग जारी की गई।

◆ इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर 449 अंकों के साथ नंबर-1 पर अपना कब्जा जमाया।

◆ इस रैंकिंग में भारत की ओर से रिचा घोष ने 16 स्थानों की छलांग लगाकर टॉप 20 में स्थान बनाया व मंधाना टॉप-3 में कायम रही। इसी के साथ टॉप 20 में 5 भारतीय महिलाएं शामिल हुई ।



रैंकिंग से संबंधित प्रमुख तथ्य

◆ विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को ICC रैंकिंग में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के परफॉर्मेंस की बदौलत इस रैंकिंग में शामिल होने के लिए फायदा मिला।

◆ इसी के साथ ही दोनों भारतीय स्टार अपनी-अपनी करियर बेस्ट रैंकिंग में पहुंच गई हैं।

◆ रिचा घोष जो कि 19 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज विकेटकीपर हैं  उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर 16 स्थानों की छलांग लगाई है। अब वे करियर के बेस्ट 20वीं पोजिशन में आ गई हैं। 

◆ रिचा बैटर्स की टॉप-20 लिस्ट में जगह बनाने वाली भारतीय की 5वीं बल्लेबाज बन गई है। वहीं, तेज गेंदबाज रेणुका गेंदबाजी रैंकिंग के 5वें स्थान पर हैं। रेणुका को 7 स्थान का फायदा हुआ है।

◆  WPL ऑक्शन में 3.4 करोड़ रुपए में नीलाम  हुईं टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्मृति मंधाना तीसरे, शेफाली वर्मा 10वें, जेमिमा रोड्रिग्ज 12वें और हरमनप्रीत कौर 13वें पायदान पर रही।

◆ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की नवीनतम रैंकिंग में न्यूजीलैंड की अमीलिया केर, पाकिस्तान की मुनीबा अली भी करियर बेस्ट रैंकिंग में पहुंची हैं।

◆ भारत की ओर से ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भ दीप्ति शर्मा को दो अंकों का नुकसान हुआ है। वे नंबर-2 से लुढ़ककर चौथे स्थान पर आ गई हैं। उनके खाते में 392 रैंकिंग पॉइंट्स हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर 449 अंकों के साथ नंबर-1 पर हैं।