भारतीय नौसेना की महिला अधिकारी कार रैली

भारतीय नौसेना की महिला अधिकारी कार रैली

चर्चा में

◆ हाल ही में भारतीय नौसेना की महिला अधिकारी कार रैली से जोधपुर पहुंचीं।

◆ 11 महिला अधिकारियों के साथ कुल 40 महिलाएं दिल्ली से रवाना होकर जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर होते हुए जोधपुर आईं।

◆ यहां से उदयपुर होते हुए कुल 2300 किलोमीटर का सफर तय करेंगी।

उद्देश्य

◆ नौसेना में महिलाओं को शामिल करने और लोगों को अवेयर करने के लिए यह महिला ऑफिसर रोड पर कार रैली निकाल रही हैं।




कार रैली से जुड़ी हुई प्रमुख बातें

◆ यह यात्रा 12 दिनों में दिल्ली से जोधपुर होते हुए लोंगेवाला पहुंचेगी। 

◆ रैली 14 फरवरी मंगलवार से शुरू हुई व 25 फरवरी तक 2300 किलोमीटर तक दूरी तय करेगी। 

◆ नौसेना वैलनेस और वैलफेयर एसोसिएशन (NWWA) के सहयोग से यह रैली निकाली जा रही है।

◆ जोधपुर में यह कार रैली तीन दिन तक रुकी और फिर आज 23 फरवरी उदयपुर के लिए रवाना हुई। उदयपुर से दिल्ली पहुंच कर 25 को अपना सफर पूरा करेंगी

◆जोधपुर में इसका कार्यक्रम मंगलवार 21 फरवरी को राजमाता कृष्णकुमारी गर्ल्स स्कूल में अवेयरनेस प्रोग्राम के रूप रहा । गांधी बधिर महाविद्यालय में विशेष योग्यजन बच्चों से मिले। नवजीवन संस्थान लव कुश आश्रम में भी यह ग्रुप पहुंचा और वहां की गर्ल्स को अवेयर किया। और बीजेएस स्थित सरकारी स्कूल में भी स्टूडेंट्स को नेवी के बारें में जानकारी दी।

◆ नेवी की एज्युकेशन ऑफिसर स्मृता सेंगर ने बताया कि ऑल वुमन कार रैली निकाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 11 नेवी की महिला अफसर के साथ नेवी वैलफेयर और वैलनेस एसोसिएशन की महिलाएं सहित कुल 40 लोग रैली में शामिल हैं।

◆ उन्होंने बताया कि हम एक उद्देश्य के साथ निकले हैं । 'शी इज़ अनस्टोपेबल" स्लोगन के साथ यानी हम रुकेंगे नहीं इस स्लोगन के साथ दिल्ली से रवाना हुए।

◆  जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर की कई स्कूल्स में जाकर हमने गर्ल्स को अवेयर किया।