जयपुर, 20 फरवरी। झुंझुनू जिले के निवासी नायब सूबेदार श्री देव करण देश की सेवा करते हुए 19 फरवरी को बटालिक सेक्टर (लद्दाख) में शहीद हो गए। श्री देव करण 15 जाट बटालियन में सुपर हाई एल्टिट्यूड इलाके हेंडेंग्ब्रोक (बटालियन) में तैनात थे। शहीद का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को उनके पैतृक गांव में किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुडी, पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या मेंं आम जन मौजूद रहे।
निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग ने बताया कि नायब सूबेदार श्री देव करण 13 फरवरी को ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए कमाण्ड अस्पताल, उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) ले जाया गया। उपचार के दौरान 19 फरवरी को वे शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को सोमवार को पैतृक निवास गांव-ढ़ाणी बुरड़कान, पोस्ट- कालियासर तह.- मलसीसर, झुंझुनू लाया गया।