विजन 2030 के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन - महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में हुआ आयोजन

विजन 2030 के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन - महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में हुआ आयोजन
राजस्थान को देश का अव्वल प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विजन 2030 का आगाज किया गया है। जिसके तहत जिला परिषद सभागार में शनिवार को महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में विजन 2030 के तहत हितधारकों के साथ संवाद एवं परामर्श हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सशक्त महिला-सशक्त राजस्थान थीम पर आयोजित कार्यशाला में विकसित राजस्थान का सपना साकार करने के लिए एकल नारी, एसएचजी, महिला उद्यमी, गृहणी महिलाओं एवं संस्थानों ने अपने बहुमूल्य विचार एवं सुझाव साझा किये। कार्यक्रम में ही नवीन महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के परामर्शदाताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यशाला में अतिरिक्त निदेशक (एसएचजी) महिला अधिकारिता अजय कौशिक, जयपुर जिले के संरक्षण अधिकारी, महिला सुपरवाइजर सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।