जयपुर 28 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी से बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री श्री टीकाराम जूली ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग)/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण सस्थांओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थी (कक्षा 11 एवं 12वीं के अतिरिक्त) 31 मार्च तक वेबसाईट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल SCHOLARSHIP SJE App अथवा मोबाइल ऐप SJED SCHOLARSHIP RAJASTHAN पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/ scholarship अथवा विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है एवं विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः जानकारी प्राप्त की जा सकती है।