फीडर इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी

फीडर इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी

जोधपुर, 24 जून। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जोधपुर डिस्कॉम) ने ग्रामीणों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए फीडर इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिकायतों में कहा गया था कि लाइनमैन के भरोसे बिल वितरण की व्यवस्था के कारण बिल समय पर नहीं मिल रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को पेनल्टी भरने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

अधीक्षण अभियंता (जिला वृत) जोधपुर डिस्कॉम एम. एल. बेंदा ने बताया कि इस मामले में सहायक अभियंता (पवस) बिलाडा द्वारा जानकारी दी गई है कि संबंधित फीडर इंचार्ज महेन्द्र सैनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, बची हुई बिलों को और भविष्य में सभी बिलों को समय पर उपभोक्ताओं के परिसर पर प्रदान करने के लिए पाबंद किया गया है।

अधीक्षण अभियंता ने यह भी बताया कि इन बिलों की अंतिम तिथि 24 जून से बढ़ाकर 26 जून कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को विलम्ब शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा और राजस्व वसूली भी सुचारू रूप से की जा सकेगी।