मगजी की घाटी वन क्षेत्र में 2.5 हेक्टेयर अतिक्रमण हटाया गया

मगजी की घाटी वन क्षेत्र में 2.5 हेक्टेयर अतिक्रमण हटाया गया

बेरी गंगा वनखंड में मगजी की घाटी वन क्षेत्र में 2.5 हेक्टेयर में अतिक्रमण हटाए-

 14 पक्के बाड़ो व 8 कच्चे बाड़ो के अतिक्रमण से वनभूमि को करवाया मुक्त-

जोधपुर  बेरी गंगा वनखंड  के मगजी की घाटी वन क्षेत्र में गुरुवार को 14 पक्के बाड़ो व  8 कच्चे बाड़ों से भू माफियाओ द्वारा 2.5 हेक्टर वन भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को  कार्यवाही कर  हटा दिया गया। 

उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के  विचाराधीन  जनहित याचिका राम जी व्यास बनाम राज्य सरकार में 4 जनवरी  2024 के निर्देश व समय-समय पर प्राप्त अन्य निर्देशों की अनुपालना में वन विभाग, पुलिस ,नगर निगम ,जेडीए , चिकित्सा विभाग , पी एच ई डी ,  डिस्काम  व राजस्व शाखा की संयुक्त कार्यवाही में यह अतिक्रमण हटाये गये। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई वन भूमि पर वानिकी विकास कार्य करवाए जाने के प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। इस भूमि पर पुनः अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए वन अमले द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।