कांग्रेस की सचिन पायलट खेमे को बड़ा झटका, ज्योति खंडेलवाल भाजपा में शामिल
राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग 25 अक्टूबर को होगी। इस बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेता अपने – अपने दल बदल रहे हैं। जयपुर में प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जयपुर की पहली निर्वाचित महापौर ज्योति खंडेलवाल और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा Join कर ली है। राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस के इन नेताओं का स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारियों ने ज्योति खंडेलवाल और अन्य को भगवा दुपट्टा पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि BJP हवा नहीं तूफान है। लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है। इसलिए लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जिनकी ख़ुद की अब कोई गारंटी नहीं, उनकी गारंटी का कोई मतलब नहीं। गारंटी तो मोदी सरकार की है जो असंभव को संभव करके दिखाती है।
जानें नेताओं का नाम
राजस्थान में भाजपा में जॉइनिंग का दौरा चल रहा है। कई नेताओं ने आज भाजपा का दामन थामा है। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
– चंद्रशेखर बैद, पूर्व विधायक
– राजगढ़ से पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया
– ज्योति खंडेलवाल , पूर्व महापौर जयपुर
– डॉ हरिसिंह सारण, झुंझुनूं
– सांवरलाल महरिया, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, उपाध्यक्ष
– केसर सिंह शेखावत , पूर्व IPS अधिकारी
– भीमसिंह पिका, पूर्व IPS अधिकारी
– जयपाल सिंह, आम आदमी पार्टी
– युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी
सीएम की निंदा करता हूं – सीपी जोशी
कांग्रेस की गारंटी पर सीपी जोशी बोले कि आपने राजस्थान के विकास की गारंटी दी थी, उसका क्या हुआ। केवल मोदी जी की गारंटी है। Ed को कुत्ता कहने पर सीपी जोशी ने सीएम अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग सीएम करते हैं मैं इसकी निंदा करता हूं।
आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं सीएम – राजेंद्र राठौड़
सीएम अशोक गहलोत की दी गई गारंटी पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा, सीएम लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। कोड ऑफ कंडक्ट में किसी भी नई योजना की घोषणा नहीं की जा सकती है। मगर लगातार गारंटी की घोषणा कर रहे हैं।
25 नवम्बर को होंगे विधानसभा चुनाव
प्रदेश में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए कांग्रेस और भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की सूचियां जारी की जा रही है। कांग्रेस तीन सूची जारी कर चुकी है। वहीं भाजपा की ओर उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की जा चुकी है।
Media Desk