राज्य सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं विद्यार्थियों को अपने पंसदीदा संकायों में अध्ययन करने का अवसर देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के दो राजकीय महाविद्यालयों में नए संकाय एवं विषय खोलने तथा इनके संचालन के लिए 16 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, धौलपुर के राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा में नवीन विज्ञान संकाय खोला जाएगा। साथ ही, राजसमंद के नाथद्वारा में मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगर्भशास्त्र विषय शुरू किया जाएगा। नवीन संकाय एवं विषय के संचालन के लिए सहायक आचार्य के 6, प्रयोगशाला सहायक के 5 तथा प्रयोगशाला वाहक के 5 पदों सहित कुल 16 नवीन पदों का सृजन किया गया है।
गहलोत की इस मंजूरी से विद्यार्थियों को उनके इच्छित विषयों में पढ़ाई करने हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा। वे स्थानीय स्तर पर ही इन विषयों की पढ़ाई करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।