राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, पिलानी में तापमान 47.2 डिग्री पार, मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी दी

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, पिलानी में तापमान 47.2 डिग्री पार, मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी दी

जयपुर. राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. झुंझुनूं के पिलानी कस्बे में तो तापमानी पारा 47 डिग्री को पार कर गया है. मौसम विभाग ने अभी तापमान और बढ़ने की चेतावनी दी है. मरुधरा की सड़कें दोपहर में इस कदर गर्म हुए जा रही है कि उन पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है कि ताकि लोग चल सकें. राज्य के अधिकांश इलाकों में तापमान 43 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है. हाल फिलहाल गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजस्थान में पिलानी सबसे गर्म शहर रहा. वहां ताममापी पारा 47.2 डिग्री तक जा पहुंचा. वहीं प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं जहां तापमान 46 डिग्री से ऊपर बना रहा. सबसे कम तापमान सिरोही जिले में स्थित हिल स्टेशन माउंट आबू में 34.4 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी के आसार जताए हैं. इन अवधि में हीट वेव और तेज हो सकती है.

राजस्थान के विभिन्न शहरों में यह रहा तापमान
फतेहपुर- 46.9 डिग्री
चूरू- 46.8 डिग्री
श्रीगंगानगर- 46.2 डिग्री
डूंगरपुर- 46.2 डिग्री
अलवर- 46 डिग्री
बाड़मेर- 46 डिग्री
संगरिया- 45.8 डिग्री
कोटा- 45.7 डिग्री
जैसलमेर- 45.7 डिग्री
जालोर- 45.7 डिग्री
करौली- 45.6 डिग्री
अंता- 45.5 डिग्री
जोधपुर- 45.2 डिग्री
जयपुर- 44.9 डिग्री

मौसम विभाग बोला-रात में भी बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 25 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्ससयस दर्ज हो सकता है. यहां तेज लू चलने की प्रबल संभावनाएं हैं. यही नहीं आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान राज्य के कुछ भागों का न्यूनतम तापमान भी औसत से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर जा सकता है. इस दौरान कुछ इलाकों में रात को भी गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान जताया गया है.