पंचायत समिति नैनवां जिला बूंदी की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई। बैठक में युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना मौजूद रहे।
बैठक में श्री चांदना ने निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास तथा समस्याओं के समाधान के लिए मिलजुल कर समन्वित प्रयास हों।
चांदना ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के उठाए मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए और त्वरित कार्रवाई हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनप्रतिनिधियों की ओर से बताई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा।
बैठक में जन प्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा आदि से संबंधित अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाई और उनके निराकरण के लिए ध्यान आकृष्ट कराया।
बैठक में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।