झुन्झुनूं के नवलगढ़ में बनेगा मिनी सचिवालय - मुख्यमंत्री ने दी 11 करोड़ रुपए की स्वीकृति

झुन्झुनूं के नवलगढ़ में बनेगा मिनी सचिवालय - मुख्यमंत्री ने दी 11 करोड़ रुपए की स्वीकृति
जयपुर, 11 अगस्त।
सुशासन के लिए राज्य सरकार पंचायत स्तर तक प्रशासनिक इकाईयों का तेजी से विस्तार कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झुन्झुनूं जिले के नवलगढ़ में मिनी सचिवालय की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना (डीपीआर) के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। 
गहलोत की स्वीकृति से मिनी सचिवालय की स्थापना के लिए 11 करोड़ रूपए की लागत से 5,426 वर्गमीटर में निर्माण कार्य होगा। यहां विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालय संचालित हो सकेंगे। इससे आमजन को राहत मिल सकेगी। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा झुन्झुनूं के नवलगढ़ में मिनी सचिवालय भवन के संबंध में बजट घोषणा की गई थी।