विधानसभा आम चुनाव- 2023 पूरक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एक लाख 47 हजार लोगों ने किया आवेदन
 
                                मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ईआरओ अब इन सभी 1 लाख 47 हजार 240 आवेदनों का 6 नवम्बर तक निस्तारण करेंगे। निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें शामिल मतदाता आगामी 25 नवम्बर को मतदान दिवस पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में अब तक 5 करोड़ 27 लाख 96 हजार 733 मतदाता दर्ज हैं। इनमें एक लाख 42 हजार 72 सर्विस वोटर्स हैं।
 
                         Media Desk
                                    Media Desk                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    