सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने राजकीय सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास का उद्घाटन बालिकाओं से करवाकर पेश की नजीर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने राजकीय सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास का उद्घाटन बालिकाओं से करवाकर पेश की नजीर
जयपुर14 अगस्त।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में जहां नवाचार कर ऐतिहासिक कार्य कर रही है वहीं विद्यार्थियों के रहने, खाने की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर छात्रावासों का निर्माण किया जा रहा है।
मंत्री जूली ने अलवर ग्रामीण के मालाखेडा नगर पालिका में राजकीय सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास का वहां रह रही बालिकाओं से फीता कटवाकर छात्रावास का विधिवत उद्घाटन करवाया। उन्होंने कहा  कि बेटियों को पढाई के लिए जल्दी सुविधा मिल सके इसलिए इस छात्रावास को अस्थाई रूप से किराये के भवन में संचालित कराया जा रहा है। छात्रावास के भवन निर्माण के लिए मालाखेडा कस्बे में भूमि आवंटित की जा चुकी है साथ ही बजट भी स्वीकृत हो गया है जिसका अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मालाखेडा बालिका छात्रावास, उमरैण में देवनारायण बालक छात्रावास, अलवर में इंदिरा गांधी राजकीय कामकाजी महिला छात्रावास, राजकीय आर्थिक पिछडा वर्ग महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास, राजकीय मिरासी एवं भिस्ती समुदाय छात्रावास तथा मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह जैसे संस्थान संचालित किए गए हैं। इन संस्थानों से जरूरतमंद और कमजोर वर्गों को जहां संबल मिलेगा वहीं उनके शैक्षणिक स्तर में भी सुधार होगा तथा वे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे। इस अवसर पर मंत्री श्री जूली द्वारा बच्चों को पाठय सामग्री वितरित की गई। बच्चों ने मंत्री जूली का बुक्के भेंटकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। 
तिरंगा रैली की अगुवाई कर दिया देश प्र्रेम का संदेश-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली की अगुवाई में मालाखेडा नगर पालिका से नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक तक स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व एक कदम देश की ओर थीम पर आयोजित विशाल तिरंगा रैली आयोजित की गई।
मंत्री जूली ने कहा कि तिरंगा रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के साथ आजादी का महत्व बताना भी है। उन्होंने कहा कि इस आजादी को प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने प्राणों का बलिदान दिया तब जाकर हमें आजादी प्राप्त हुई इसलिए हम इस राष्ट्रीय पर्व को गौरव और सम्मान के साथ मनाए। तिरंगा रैली का मुख्य बाजार में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।  तिरंगा रैली में बडी  संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर हाथ में तिरंगा थामे भारत माता के जयकारें लगाए।