मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की जोधपुर सर्किट बैंच होगी स्थाई बैंच में परिवर्तित - 8 नवीन पद सृजित करने की मंजूरी

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की जोधपुर सर्किट बैंच होगी स्थाई बैंच में परिवर्तित - 8 नवीन पद सृजित करने की मंजूरी
जयपुर, 31 अगस्त।
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सर्किट बैंच जोधपुर को स्थाई बैंच में परिवर्तित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में स्वीकृति प्रदान करते हुए स्थाई बैंच के लिए 8 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
वर्तमान में जोधपुर में सर्किट बैंच के लिए रीडर का एक एवं कनिष्ठ सहायक के 2 पद स्वीकृत हैं। गहलोत की स्वीकृति के अनुसार अब डिप्टी रजिस्ट्रार, निजी सचिव/अतिरिक्त निजी सचिव, शीघ्र लिपिक एवं वरिष्ठ सहायक के 1-1 तथा कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2-2 नवीन पद सृजित किये जाएंगे।