अविश्वास प्रस्ताव पर 2 घंटे बोले प्रधानमंत्री ; विपक्ष के वॉकआउट के बाद मणिपुर का जिक्र किया

अविश्वास प्रस्ताव पर 2 घंटे बोले प्रधानमंत्री ; विपक्ष के वॉकआउट के बाद मणिपुर का जिक्र किया

संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 घंटे 12 मिनट जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए हमेशा शुभ रहा है। ये इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है। स्पीच शुरू होने के 1 घंटा 32 मिनट बाद उन्होंने मणिपुर का जिक्र किया। इससे ठीक पहले ही विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया था। विपक्ष की अनुपस्थिति में भी प्रधानमंत्री 40 मिनट बोले।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर में अदालत का एक फैसला आया, हम जानते हैं। उसके पक्ष-विपक्ष में जो स्थितियां बनी, उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। नार्थ ईस्ट हमारे जिगर का टुकड़ा है। यहां की समस्याएं कांग्रेस की देन हैं। मणिपुर हिंसा के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए केंद्र-राज्य मिलकर प्रयास कर रहे हैं। यहां फिर शांति का सूरज उगेगा।