जयपुर, 24 फरवरी। 14 वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 5 राज्यों के 10 जिलों दन्तेवाडा (छत्तीसगढ़), गिरीडीह, गुमला, लातेहार, चतरा, लोहारदगा (झारखंड), विशाखापट्टम (आंध्रप्रदेश), गढ़चिरौली (महाराष्ट्र), जमुई, गया (बिहार) से आये हुए 200 युवा एवं 20 एस्कोर्ट ऑफिसर सहित कुल 250 प्रतिभागी नगर निगम ग्रेटर की कार्य प्रणाली, संरचना, ग्रेटर निगम की आधुनिकतम मशीनों आदि से रूबरू हुए।
आदिवासी युवाओं को नगर निगम द्वारा उपयोग की जाने वाली आधुनिकतम मशीनों की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया। युवा दल को महापौर कार्यालय एवं सभासद भवन का भी दौरा करवाया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड के आदिवासी युवाओं ने अपनी संस्कृति को दर्शाते हुए लोकनृत्य प्रस्तुत किए एवं फूलों की होली खेली गई।
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने नगर निगम की कार्यप्रणाली एवं सरंचना के बारे में आदिवासी युवाओं को विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग ना करने की अपील की।
कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर की विभिन्न समितियों के चैयरमैन, पार्षदगण सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।