तकनीकी सहायक (भू-जल विज्ञान, रसायन) विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संपन्न

तकनीकी सहायक (भू-जल विज्ञान, रसायन) विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संपन्न
जयपुर, 24 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भू-जल विभाग में तकनीकी सहायक भू-जल विज्ञान तथा रसायन के पदों की काउंसलिंग शुक्रवार को संपन्न हुई।
संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 23 फरवरी 2023 को तकनीकी सहायक (भू-जल विज्ञान) के 108 अभ्यर्थियों एवं तकनीकी सहायक (रसायन) के 25 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। 24 फरवरी 2023 को तकनीकी सहायक (भू-जल विज्ञान) के 110 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की गई ।
आयोग द्वारा 2 अगस्त 2022 को इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के फलस्वरूप 12 जनवरी 2023 को तकनीकी सहायक (भू-जल विज्ञान) के 218 अभ्यर्थियों तथा 17 जनवरी 2023 को तकनीकी सहायक (रसायन) के 25 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई थी।