सनातन सेवा संगठन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हुबली में होगा गीता पथ दर्शन कार्यक्रम, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे रमेश भाई आंजणा
सनातन सेवा संगठन चेरिटेबल ट्रस्ट हुबली द्वारा,सेवा, संस्कार, शिक्षा और संगठित परिवार पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे श्री मान रमेश भाई आंजणा दहीपुर ।
हुबली के समस्त समाज के बुद्धिजीवियों , उद्योगपतियों और समाजसेवियों द्वारा युवाओं को सही दिशा और दशा प्रदान करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके मुख्य वक्ता होंगे दहीपुर,रानीवाड़ा के एडवोकेट रमेश भाई आंजणा और आशीष जी व्यास गुजरात । रमेश आंजना एक सेवानिवृत भारतीय वायु सैनिक है और प्रेरक वक्ता है । दो पुस्तकों के लेखक और अमेजन बेस्ट सेलिंग लेखक रमेश आंजना कई समाजसेवी संगठनों से जुड़कर समाजसेवा में अपनी प्रेरक वाणी और अपने शब्दों के माध्यम से युवाओं के लिए शिक्षा , संस्कार और युवा मार्गदर्शन पर कार्य कर रहे हैं । आप ने गुरुकुल कबीर आश्रम में अपनी शिक्षा की शुरुआत की और आज आप उसी गुरुकुल शिक्षा पद्धति के संस्कारों को अपने जहन में जिंदा रखे हुए है और अपने विचार और वाणी के माध्यम से देश सेवा में अपना योगदान दे रहे है । समाज के लिए यह एक गौरवशाली लम्हा है कि समाज के एक युवा को कर्नाटक की धरती पर इतने बड़े कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया है । युवाओं को इस कार्यक्रम में एक नई दिशा मिलेगी इसी उम्मीद के साथ कार्यक्रम की जोरदार तैयारियों के साथ 11 दिसंबर को हुबली में आयोजित होगा ।