शासन सचिव ने की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा- टीचर्स की लीडरशिप एवं स्पोकन इंग्लिश ट्रेनिंग शुरू

शासन सचिव ने की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा- टीचर्स की लीडरशिप एवं स्पोकन इंग्लिश ट्रेनिंग शुरू
जयपुर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा इस साल के बजट में प्रदेश में राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों (एमजीजीएस) एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों के शिक्षकों को स्पोकन इंग्लिश, एडमिनिस्ट्रेशन एवं लीडरशिप डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने की घोषणा की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्विति आरम्भ कर दी गई है।
स्कूल शिक्षा शासन सचिव श्री नवीन जैन ने सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के साथ समन्वय से एमजीजीएस एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों के टीचर्स के लिए 100 घंटे की स्पोकन इंग्लिश ट्रेनिंग बैचेज में प्रारम्भ कर दी गई है। श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों को चरणबद्ध रूप से इन प्रशिक्षणों का संचालन कर सभी सम्बंधित शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालयों को गुणवत्ता की दृष्टि से किसी भी निजी विद्यालय से बेहतर बनाने के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर लॉंग टर्म स्ट्रेटेजी एवं एक्शन प्लान निर्धारित करने की बजट घोषणा के सम्बंध में भी विशेषज्ञों की कमेटी बनाते हुए इसमें सदस्यों का मनोनयन कर दिया गया है। इसके अलावा विद्यालयों में 200 करोड़ रुपये की लागत से आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्य कराने की घोषणा के सम्बंध में भी अलग-अलग कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई है।
श्री जैन ने बैठक में स्कूल शिक्षा और भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की अन्य बजट घोषणाओं की प्रगति के बारे में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, शिक्षा निदेशालय और अन्य सम्बंधित एजेंसीज के अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तार से चर्चा की और इनकी समयबद्ध क्रियान्विति के लिए सभी स्तर पर सतत प्रयास एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्ष 2023-2024 की बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही का फीडबैक लिया और इनको लागू करने के लिए रोडमैप बनाकर आगे बढ़ने के निर्देेश दिए। वहीं इससे पहले की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें भी शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की विशिष्ट सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता, स्कूल शिक्षा निदेशक श्री कानाराम, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती श्रुति भारद्वाज, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की निदेशक श्रीमती रजजी सी सिंह के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव, उप सचिव तथा सहित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, सतत शिक्षा एवं साक्षरता तथा स्कूल शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।