राजसिको राज्य के लॉजिस्टिक क्षेत्र मे नई गति प्रदान करेगा, वर्ष 2023-24 में निगम का कुल लाभ 6 करोड़ रूपये से भी अधिक रहने का अनुमान -राजसिको अध्यक्ष

राजसिको राज्य के लॉजिस्टिक क्षेत्र मे नई गति प्रदान करेगा, वर्ष 2023-24 में निगम का कुल लाभ 6 करोड़ रूपये से भी अधिक रहने का अनुमान -राजसिको अध्यक्ष
जयपुर, 28 फरवरी। राजस्थान लघु उद्योग निगम बोर्ड की 368वीं  बैठक मंगलवार को राजसिको अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में उद्योग भवन में आयोजित हुई।
राजसिको अध्यक्ष ने बताया कि निगम राज्य में औद्योगिक प्रगति के लिये लॉजिस्टिक क्षमता में बढोतरी के लिये प्रयासरत है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा के तहत निगम द्वारा उदयपुर में नया एयर कार्गाे, बाड़मेर (पचपदरा) एवं बीकानेर में नये इनलैण्ड कंटेनर डिपो तथा जयपुर में एमएसएमई टॉवर खोलना प्रस्तावित है। 
बैठक में वर्ष 2023-24 का बजट अनुमान तथा वर्ष 2022-23 संशोधित बजट अनुमान पारित किये गये। श्री अरोडा ने बताया कि बजट वर्ष 2023-24 में निगम का कुल व्यवसाय 67.04 करोड़ रूपये तथा कुल लाभ 6.05 करोड़ रूपये अनुमानित हैं।
निगम के वर्ष 2022-23 के संशोधित बजट अनुमानों के अनुसार निगम का कुल व्यवसाय 51.84 करोड़ रूपये तथा लाभ 7.91 करोड़ रूपये है। इसमें कस्टम विभाग से प्राप्त पुराना बकाया 2.29 करोड़ की राशि  शामिल है। इस प्रकार वर्ष 2022-23 में अर्जित लाभ की राशि निगम की स्थापना से अब तक सर्वाधिक रहने की संभावना है। 
श्री अरोड़ा कहा कि निगम सीमित मेनपॉवर तथा सीमित संसाधनों के बावजूद, लगातार दूसरे वर्ष में शानदार उपलब्धियाँ हासिल करने जा रहा है। शीघ्र ही राजसिको में संविदा पर नई नियुक्तियां शुरू की जायेगी 
निदेशक मण्डल ने श्री अरोडा, प्रबन्ध निदेशक राजसिको एवं निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासो के फलस्वरूप लगातार दूसरे वर्ष में शानदार प्रर्दशन के लिए बधाई दी।
 
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त श्री महेंद्र कुमार पारख, प्रबन्ध निदेशक राजस्थान वित्त निगम श्री अजय शर्मा, निदेशक राजसिको तथा कम्पनी सचिव, मुख्य लेखाधिकारी विशेषाधिकारी सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।