ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और समाजसेवी की इलाज के दौरान मौत
जोधपुर, 13 अप्रेल। कानून व्यवस्था को गच्चा देकर दौड़ते बजरी से भरे डम्पर की चपेट में आने से पांच दिन पहले गंभीर रूप से घायल हुए एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और समाजसेवी ने पांच दिन तक एम्स में जिन्दगी और मौत से संघर्ष के बाद दम तोड़ दिया।
डम्पर चालक की लापरवाही से इस ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह कुचल गया था। हालांकि एम्स अस्पताल के डाक्टरों ने उनकी जान बचाने के लिये तीन से चार आपरेशन भी किये लेकिन वो नहीं बचा सके। पुलिस ने चिरपरिचित अंदाज में डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी।
विवेक विहार थाने में दी 8 अप्रेल को दी रिपोर्ट में मूलतया बाड़मेर जिले के सिणधरी थानान्तर्गत खारी मेहचा हाल प्लाट नम्बर 139 वैभव विहार पाल रोड़ निवासी राहुल पुत्र भीखाराम कांगला जोशी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसायी भीखाराम पुत्र रूपाराम कांगला जोशी 8 अप्रेल की सुबह के समय गुर्जर गौड समाज के गौतम जयंती समारोह में व्यवस्था संभालने के लिये अपने घर से विवेक विहार में स्थित समाज के भवन की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सांगरिया रोड़ पर तेज गति से गलत दिशा से आये एक बजरी से भरे डम्पर ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल भीखाराम को साथ चल रहे अन्य समाज बंधुओं ने तुरंत इलाज के लिये एम्स अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उन्होने पांच दिन तक जिन्दगी और मौत से संघर्ष के बाद आखिर आज सुबह दम तोड़ दिया। मृतक भीखाराम जोशी मारवाड़ गुर्जरगौड़ ब्राह्मण संस्थान के कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।