निवेश आकर्षित करने के लिए नवीन औद्योगिक क्षेत्रों में भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार विकसित होंगी सुविधाएं - कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्तरीय वाद-विवाद एवं शिकायत तंत्र की बैठक - जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये गए निर्देश

निवेश आकर्षित करने के लिए नवीन औद्योगिक क्षेत्रों में भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार विकसित होंगी सुविधाएं - कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्तरीय वाद-विवाद एवं शिकायत तंत्र की बैठक - जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये गए निर्देश
जयपुर, 23 फरवरी। जिला स्तरीय वाद-विवाद एवं शिकायत तंत्र और जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक जयपुर कलेक्ट्रेट में गुरूवार को आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री अशोक कुमार शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में निवेश आकर्षित करने के लिए नवीन औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। एडीएम ने कालाडेरा औद्योगिक क्षेत्र में नये सब स्टेशन हेतु भूमि उपलब्ध करवाने, 22 गोदाम औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, बगरू औद्योगिक क्षेत्र में पानी एवं बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित करने, दूदू  औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान सहित कई बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में एक उद्योगपति की परिवेदना पर सुनवाई करते हुए एडीएम ने जेवीवीएनएल के अधिकारियों को 15 दिन में कनेक्शन की कार्यवाही पूर्ण करने के आदेश दिये।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध, सिलिकॉसिस की रोकथाम एवं वृक्षारोपण हेतु औद्योगिक संघों तथा रीको के साथ कार्ययोजना बनाने पर चर्चा हुई। श्री शर्मा ने रीको को औद्योगिक क्षेत्रों में नीम, जामुन, आम और बील जैसे फलदार पेड़ लगाने के लिए औद्योगिक इकाईयों को अनुरोध पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, रीको, जयपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, फैक्ट्री एंड बॉयलर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।