जयपुर, 24 फरवरी। राजस्थान आवासन मण्डल के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने कहा कि कार्मिकों के जोश और मेहनत से मंडल नित नए कीर्तिमान कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी का जोश इसी तरह कायम रहे और मंडल प्रदेश ही नहीं देश भर में प्रभावी कार्यशैैली में मिसाल कायम करे।
श्री अरोड़ा शुक्रवार को मंडल मुख्यालय ‘आवास भवन‘ में स्थापित गणेश मंदिर में स्थापना दिवस के अवसर पर पूजा अर्चना कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कार्मिकों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।
आवासन आयुक्त ने कहा कि मंडल अधिकारियों-कर्मचारियों के बूते नित नए कीर्तिमान बन रहे है, मंडल 14 से ज्यादा अवार्ड अपनी झोली में डाल चुका है। मंडल पिछले 4 वर्षों में सरप्लस आवासों में से 14.5 हजार से ज्यादा आवास बिक्री कर चुका है और लगभग 4 हजार आवासों का निर्माण कर कब्जा भी दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 4.5 हजार आवासों का माह मार्च में कब्जा दे दिया जाएगा। इसके साथ ही आगामी 1 मार्च को लगभग 4500 नए आवासों के लिए योजनाएं लॉन्च करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मण्डल का टर्नओवर अब बढकर कुल 8 हजार करोड़ रूपये को पार कर चुका है।
इस अवसर पर श्री गणेश की प्रतिमा को सजाया गया और मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद, महासचिव श्री प्रदीप शर्मा, संयुक्त सचिव श्री गोविंद नाटाणी सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।