नव मतदाताओं ने वीआर के जरिये जानी मतदान प्रक्रिया – मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुआ आयोजन
आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, जयपुर द्वारा जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान की अपील की जा रही है।
इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देश पर जयपुर के एस.एस. जैन सुबोध पीजी कॉलेज, कनोड़िया गर्ल्स पीजी कॉलेज एवं झोटवाड़ा रोड़ स्थित एक निजी मॉल में वीआर के जरिये नवमतदाताओं को रोचक तरीके से मतदान प्रक्रिया से रूबरू करवाया गया।
जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. स्निग्धा शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मैं भारत हूं गीत एवं 25 नवंबर का पहला काम, चलो बूथ करो मतदान जैसे स्लोगन से युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही, सी-विजिल एवं वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई।
Media Desk